टुण्डी थाना में रामनवमी पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित

0
IMG-20220403-WA0030

डीजे न्यूज धनबाद : टुण्डी थाना परिसर में रविवार को अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई । आयोजित बैठक में आपसी सद्भावना तथा भाईचारे का पर्व रामनवमी पर्व मिलजुलकर मनाने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में कहा गया कि रामनवमी के अवसर पर निकलने वालें जुलूस को लेकर पुलिस दल चौक- चौराहे तथा संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात रहेगी साथ ही विधि – व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले असमाजिक वर्ग /तत्व को बख्शा नहीं जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह कार्यकारी प्रमुख कमला मुर्मू, बाबा गोपाल पांडे, गुरु चरण बास्कि, शंकर प्रजापति,राजेश सिंह, नील मोहन मिश्रा, सुमन मिश्रा, अनवर अंसारी, प्रवीण जयसवाल, विकास सिंह,भवानी शंकर भगत सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *