पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
डीजेन्यूज धनबाद : सोमवार को धनबाद समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त धनबाद की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत ने बताया कि बरवाड्डा में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड मशीन पकड़े जाने के संबंध में न्यायिक प्रक्रिया प्रारम्भ करने से संबंधित समीक्षा की गई। साथ ही अन्य अल्ट्रासाउंड केंद्रों में, जहां अनियमितता पाई गई है, वहां कुछ और जांच करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि अब सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों के लिए फॉर्म ‘एफ‘ के अतिरिक्त अलावा नॉन एएनसी मामलों की सूचना देना अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले में ‘सेव द गर्ल चाइल्ड‘ सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉ श्यामकिशोर कांत, कार्यपालक दंडाधिकारी, कुमार बंधु कच्छप, एपीपी मो जोउद हुसैन, सदर अस्पताल के नोडल डॉ राजकुमार सिंह, डीआरसीएचओ डॉ विकास राणा, सचिव आईएमए डॉ सुशील कुमार, डॉ प्रणय कुमार पूर्वे, डॉ मनीष कुमार, डॉ अपूर्वा कुमार दत्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।