राजधनवार के अबुआ आवास के सभी लाभुकों को होगा भुगतान
राजधनवार के अबुआ आवास के सभी लाभुकों को होगा भुगतान
बीडीओ ने बैठक कर शीघ्र जाति प्रमाण पत्र जमा करने के दिए निर्देश
डीजेन्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : धनवार प्रखंड के अबुआ आवास लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। योग्य लाभुकों को आवास बनाने के लिए बहुत जल्द पहली व दूसरी किश्त की राशि मिलने जा रही है। बुधवार को धनवार बीडीओ देवेंद्र कुमार दास ने प्रखंड के पंचायत व रोजगार सेवकों के साथ बैठक की और योग्य लाभुकों के आवास को पूर्ण कराने के लिए कई अति आवश्यक निर्देश भी दिए। बीडीओ ने बताया कि पूरे प्रखंड में 1952 अबुवा आवास की स्वीकृति हुई है। इसमें से 1685 लाभुकों को प्रथम किश्त का भुगतान किया जा चुका है। 1685 में से नौ सौ लाभुकों को दूसरे किश्त की राशि का भी भुगतान कर दिया गया है। शेष लाभुकों को भी अबुवा आवास की राशि की भुगतान जल्द करना है। जाति प्रमाण पत्र नहीं रहने से भुगतान में समस्या आ रही है। उन्होंने शेष बचे लाभुकों से मिलकर जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश सम्बंधित पंचायत के पंचायत व रोजगार सेवकों को दिया है। कहा कि सम्बंधित कर्मी लाभुकों से समन्वय बना कर ससमय आवास को पूर्ण कराएं। बीडीओ ने कहा कि दूसरी किश्त की राशि के भुगतान के लिए ओबीसी, एससी, एसटी लाभुकों के लिए जाति प्रमाण पत्र देना जरूरी है। उन्होंने लाभुकों को भी अविलंब जाति प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया। बैठक में बीसी राकेश कुमार, बीपीआरओ रामशरण यादव, केदार बैठा, सुखदेव हजाम, राजकुमार यादव, रामचंद्र वर्मा, राजकुमार रजवार, सन्तोष कुमार, राजेश कुमार, दीपक दास, नागेश्वर सिह, हरिहर साव, रंजीत दास, दीपक दास आदि उपस्थित थे।