सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी देशभक्ति का जज्बा
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी देशभक्ति का जज्बा
डीजे न्यूज, धनबाद : गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार शाम न्यू टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति व नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उदघाटन डीसी वरुण रंजन, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित ग्रुप सॉन्ग व ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोविंदपुर के छात्रों ने झारखंड की पारंपारिक आदिवासी नृत्य व ग्रुप डांस पेश किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलियापुर तथा झरिया के छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। डीएम पब्लिक स्कूल परसिया के छात्रों ने ग्रुप डांस प्रस्तुत किया।
यशोमती पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम के बीच बीच में स्पंदन बैंड द्वारा पेश किए ग ए देशभक्ति पर आधारित गीत व संगीत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झरिया को प्रथम, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय धनबाद को द्वितीय, बालिका विद्यालय झरिया को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। बेहतरीन एंकरिंग के लिए घनश्याम दुबे को प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा स्पंदन बैंड को राष्ट्र भक्ति पर बेहतरीन संगीत प्रस्तुत करने के लिए शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में भव्य आतिशबाजी की गई।
जिससे पूरा आकाश रंगीन रोशनी से जगमगा उठा। डीसी के अलावा एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, एसपी ग्रामीण कपिल चौधरी, अपर समाहर्ता बिनोद कुमार, एडीएम (विधि व्यवस्था) कमला कांत गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, जिला कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, प्रदीप कुमार, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक मिश्रा, डीआरडीए के मनीष कुमार, घनश्याम दुबे उपस्थित थे।