पहाड़पुर स्टेशन पर रूकेगी पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

पहाड़पुर स्टेशन पर रूकेगी पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस

डीजे न्यूज, धनबाद : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का धनबाद मंडल के पहाड़पुर स्टेशन पर  तथा उत्तर रेलवे के अमेठी एवं गौरीगंज स्टेशन पर दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस एवं निहालगढ़ स्टेशन पर पटना-इंदौर एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर दो मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है। देखिए सूची:- गाड़ी सं. 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का पहाड़पुर स्टेशन पर ठहराव 14 मार्च से। गाड़ी सं. 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 08.43 बजे पहाड़पुर स्टेशन पहुंचेगी तथा 08.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 19.30 बजे पहाड़पुर स्टेशन पहुंचेगी और 19.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

गाड़ी सं. 13257/13258 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस का अमेठी एवं गौरीगंज स्टेशन पर ठहराव 13 मार्च से। दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस अमेठी स्टेशन पर 22.41/22.42 बजे तथा गौरीगंज स्टेशन पर 22.55/22.57 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।  इसी तरह आनंद विहार से  13 मार्च को खुलने वाली 13258 आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस गौरीगंज स्टेशन पर 23.55/23.57 बजे तथा अमेठी स्टेशन पर 00.08/00.10 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

गाड़ी सं. 19313/19314 इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस का निहालगढ़ स्टेशन पर ठहराव 13 मार्च से। इंदौर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस निहालगढ़ स्टेशन पर 07.10/07.12 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह 13 मार्च से पटना से खुलने वाली 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस निहालगढ़ स्टेशन पर 19.10/19.12 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

 

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *