पथ, वन विभाग के अधिकारी पहुंचे मुराईडीह
पथ, वन विभाग के अधिकारी पहुंचे मुराईडीह
मुराईडीह-चिटाही मार्ग पर बने गोफ का निरीक्षण
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : मुराईडीह-चिटाही मुख्य मार्ग पर शनिवार को हुई गोफ की घटना के दूसरे दिन रविवार को पथ निर्माण विभाग, वन विभाग तथा बीसीसीएल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने गोफस्थल का निरीक्षण किया। गोफ के बढ़ते दायरे का आकलन किया। साथ ही मशीन के द्वारा सड़क के नीचे और आसपास इलाके का पता लगवाया गया कि नीचे कहां तक की जमीन खोखली है। दूसरी तरफ ओबी से गोफ भराई का काम भी चलता रहा। इधर एहतियात के तौर पर सड़क के दोनों छोर पर घेराबंदी कर आवागमन रोक दिया गया था। प्रबंधन की माने तो सड़क को काटने की योजना है ताकि खोखली जमीन का पता लगाकर भविष्य के लिए रास्ते को सुरक्षित किया जा सके। एएमपी कोलियरी के पीओ काजल सरकार ने बताया की इस स्थान पर बीसीसीएल की वर्षों पूर्व भूमिगत खदान चली है। दो दिनो तक लगातार हुई तेज बारिश की वजह से भुधंसान की घटना हुई है। सड़क को काटकर अच्छी तरह से गोफ की भराई कर फिर से सड़क को चालू करेंगे।