पतंजलि योगपीठ गिरिडीह ने यज्ञ और हवन के साथ मनाया वाषिॅक महोत्सव 

0
IMG-20240615-WA0018

पतंजलि योगपीठ गिरिडीह ने यज्ञ और हवन के साथ मनाया वाषिॅक महोत्सव 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : आरके महिला कॉलेज गिरिडीह में शनिवार को तीन कुंडिया यज्ञ कराया गया। योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति ने बताया कि 15 जून 2017 से यहाँ पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में नियमित रूप से निःशुल्क योग कक्षा संचालित की जा रही है जिसका आज 7 वर्ष पूर्ण हुआ। वार्षिक महोत्सव यज्ञ हवन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। हवन के माध्यम से संकल्प दिलाया गया कि नियमित रूप से गायत्री महामंत्र का जाप तथा योग करेंगे। साथ ही दूसरों को योग के प्रति जागरूक करेंगे। स्वदेशी को आत्मसात करेंगे। आयुर्वेद पद्धति को अपनाएंगे और इसका प्रचार प्रसार करेंगे। योग शिक्षिका सपना राय ने कहा कि यह क्लास जब से संचालित हुई है तब से वह इस क्लास में नियमित रूप से आ रही हैं और आज स्वस्थ होकर के दूसरों को योग सीखा रही हैं। इसलिए सभी कोई यहाँ आएंयोग करें और स्वस्थ रहें।

योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति के द्वारा हवन कराया गया। सहयोग ममता कंधवे ने किया। मौके पर सहयोग शिक्षिका लक्ष्मी, छाया, सीमा लाल, पुष्प लता त्रिवेदी, उमा वर्मा, रेखा तरवे, आशा चौरसिया, प्रमिला सिन्हा, उषा देवी, आशा त्रिवेदी, आशा सिन्हा, वंदना सिंह, पम्मी कुमारी, उषा बरनवाल, रूबी अग्रवाल, माला बनर्जी, विनीता देवी, किया कुमारी, राधिका सिन्हा आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *