नवसंवत्सर के प्रथम दिन पतंजलि परिवार ने निकाली योग जागरूकता रैली

0
yoga photo

डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : पतंजलि परिवार गिरिडीह द्वारा चैत प्रतिपदा के विक्रम संवत 2079 के प्रारंभ, वासंतिक नवरात्र के प्रथम दिन तथा राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर एक शोभा यात्रा ;योग जागरूकता रैलीद्ध निकाली गयी। सुबह 6ः30 बजे रेड क्रॉस भवन गिरिडीह से सुबह के 6ः30 बजे राज्य कार्यकारणी सदस्य आदरणीय चंद्रहास जी के नेतृत्व में निकाली गई।

शोभा यात्रा मुख्य मार्ग जेपी चौक से होते हुए टावर चौक, कालीबाड़ी चौक, मकतपुर चौक होकर शहर का भ्रमण किया। इस दौरान नव वर्ष मंगलमय हो, राष्ट्रीय महिला दिवस जिंदाबाद, घर की शक्ति नारी है, समाज की शक्ति नारी है, करो योग, रहो निरोग, योग करें रोग भगाए जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए। पूरे शहर का भ्रमण करते हुए पुनः रेड क्रॉस भवन पहुंचकर यात्रा का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह के द्वारा किया गया।सहयोग युवा भारत के जिला प्रभारी रणधीर गुप्ता, पतंजलि किसान सेवा समिति प्रभारी गौतम विश्वकर्मा, जिला मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, भारत स्वभिमान की महामंत्री प्रेमलता अग्रवाल, प्रभात खेतान उत्कर्ष गुप्ता आदि ने किया। मौके पर वरिष्ठ सदस्य आदरणीय मोहन बगड़िया, रेखा गुप्ता, दुलारी देवी, प्रमिला सिन्हा, पिंकी खेतान, पुष्पा शक्ति, ममता कंधवे, रेखा कंधवे, रश्मि कंधवे, समता देवी, सुनीता बरनवाल, गीता साहू, रिंकू अग्रवाल, पूनम, सोनी शाह, जया सिन्हा, सविता, ललिता देवी, आशा शर्मा, प्रभाकर कुशवाहा, अजय पाठक, मेघा सिन्हा, स्वाति कुमारी, शंकर वर्मा, हेमंत सिन्हा, सुरेश खत्री, राखी तारकों, सुरेश प्रसाद, विनीता आदि समेत रेड क्रॉस भवन, श्री आरके महिला कॉलेज, कबीर ज्ञान मंदिर, न्यू रेलवे स्टेशन नियमित योग कक्षा के योग साधकों के साथ साथ भारी संख्या में पतंजलि परिवार के सदस्य भी शामिल हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *