पतंजलि ने जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्म उत्सव

0
IMG-20230804-WA0014

पतंजलि ने जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्म उत्सव 

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं जीडी बगड़िया बीएड कॉलेज में किया औषधीय पौधों का वितरण 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पतंजलि परिवार गिरिडीह की ओर से आचार्य बालकृष्ण का जन्म उत्सव जड़ी-बूटी दिवस के रूप में पूरे जिले भर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस क्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आज युवा प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नीम, तुलसी, गिलोय, लेमनग्रास, भूमि आंवला, दूधी, पत्थरचट्टा, नीम, एलोवेरा पपीता भृगराज ब्रह्मरी आदि कई प्रकार के औषधीय पौधों का वितरण किया गया। इसके बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई।

इस मौके पर युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता ने कहा कि आज देश को जरूरत है युवा पीढ़ियों की जो देश हित में एक छोटा सा योगदान देकर अपने राष्ट्र को सबल बना सके। अभी सबसे जरूरी है पौधारोपण तथा इसका संवर्धन करना। वहीं सोशल मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति ने कहा कि देश का अधिकतर पैसा बीमारी के इलाज में चला जाता है। यह राष्ट्रीय क्षति है। अगर लोग योग, आयुर्वेद और स्वदेशी को आत्मसात करे तो यह अपने स्वास्थ्य संवर्धन के साथ-साथ पैसों का बचत करके अपने राष्ट्र को सबल बना सकते हैं। जिला कार्यकारी सदस्य दयानंद जायसवाल ने विभिन्न प्रकार के पौधों के गुणवत्ता के बारे में जानकारियां दी। स्कूल के प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि पतंजलि ने यह कार्य बहुत ही सराहनीय ढंग से किया। स्कूल परिवार भी ऐसा ही कार्यक्रम को करना चाहता है। इसमें आगे भी सहयोग करने का उन्होंने आश्वासन दिया। कहा कि हमारे विद्यालय में जब भी आवश्यकता हो तो पतंजलि परिवार का इस तरह के कार्यक्रम कर सकता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के बाथरूम शौचालय में पतंजलि के सामान का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही अपने दैनिक जीवन के जरूरत का सामान भी पतंजलि का ही इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने लोगों से इसे इस्तेमाल करने की अपील की।

मौके पर प्रधानाध्यापक शिव कुमार चौधरी, स्कूल के शिक्षक सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र लाल बर्नवाल,अजीत मिश्रा, रमेश पांडे तथा सैकड़ों छात्र छात्राएं तथा शिक्षक मौजूद थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रणधीर कुमार गुप्ता, पुष्पा शक्ति, दयानंद जायसवाल, सपना राय आदि की अहम भूमिका रही।

इधर इसी प्रकार जीडी बगड़िया बीएड कॉलेज गिरिडीह में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह के नेतृत्व में औषधीय पौधों का वितरण, जानकारियां तथा वृक्षारोपण करके मनाया गया। कार्यक्रम में सहयोग युवा प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता, सोशल मीडिया जिला प्रभारी पुष्पा शक्ति, योग शिक्षिका सोनी शाह, सपना राय तथा अंबर प्रशांत का रहा।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल प्रसाद कुशवाहा, प्रधानाध्यापिका वंदना चौरसिया, रजनी कुमारी, बीना झा, माधुरी कुमारी, अर्घो चटर्जी, मृत्युंजय मिश्रा, अशोक पटेल आनंद पांडे, अरनव सामंता, अमित कुमार इत्यादि के साथ-साथ

महाविद्यालय के सभी सत्र 2022 -24 के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर में औषधीय पौधों का वृक्षारोपण का कार्य किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *