गुरुवार से शुरू होगा हटिया-सांकी के पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन
डीजे न्यूज, हाजीपुर : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चार मई से हटिया और सांकी रेलवे स्टेशनों के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 08607/08 एवं 08617/18 पैसेंजर स्पेशल के परिचालन को पुनर्बहाल करने का निर्णय लिया है।
गाड़ी सं. 08607/08 हटिया-सांकी-हटिया स्पेशल : चार मई से गाड़ी सं. 08607 हटिया-सांकी स्पेशल हटिया से 6.55 बजे खुलकर 8.50 बजे सांकी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 08608 सांकी-हटिया स्पेशल 10 बजे सांकी से खुलकर 12.10 बजे हटिया पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 08617/18 हटिया-सांकी-हटिया स्पेशल : चार मई से गाड़ी सं. 08617 हटिया-सांकी स्पेशल हटिया से 18.30 बजे खुलकर 20.20 बजे सांकी पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 08618 सांकी-हटिया स्पेशल 20.55 बजे सांकी से खुलकर 22.50 बजे हटिया पहुंचेगी।
अप एवं डाउन दिशा में ये दोनों स्पेशल रांची, नामकोम, तातिसिल्वाई, मेसरा, हुंडूर हाल्ट, झांझीटोली हाल्ट पर रूकेगी। यह जानकारी रेलवे के प्रवक्ता ने दी है।