मोकामा और किउल के मध्य चलेगी पैसेंजर स्पेशल 

0
IMG-20240630-WA0016

मोकामा और किउल के मध्य चलेगी पैसेंजर स्पेशल 

डीजे न्यूज, हाजीपुर: अगामी त्योहरों के दौरान होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड के मद्देनजर मोकामा और किउल के मध्य एक जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 03346/03345 का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल मोकामा और किउल के मध्य 24 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी । इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 03377/78 पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल के रेक द्वारा किया जायेगा तथा एवं इसमें साधारण श्रेणी के 13 कोच होंगे ।

==24 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन गाड़ी सं. 03346 मोकामा-किउल पैसेंजर स्पेशल मोकामा से 09.40 बजे खुलकर 11.40 बजे किउल पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03345 किउल-मोकामा पैसेंजर स्पेशल किउल से 13.30 बजे खुलकर 15.25 बजे मोकामा पहुंचेगी । यह स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में मोकामा और किउल के मध्य टाल, हाथीदह, रामपुर डुमरा, जलालपुर हाल्ट, बड़हिया, गंगा सराय हाल्ट, डुमरी हाल्ट, धूरंत ज्वास हाल्ट, मनकट्ठा एवं लखीसराय स्टेशनों/हाल्टों पर रूकेगी ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *