लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और मतदाता होने पर गर्व करें : डॉ सुमन

0
Screenshot_20240425_160017_WhatsApp

लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और मतदाता होने पर गर्व करें : डॉ सुमन

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने वोटरों से की अपील

 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर डॉ सुमन कुमार ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सबकी भागीदारी होनी चाहिए। इसलिए आप सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इस पावन पर्व को उत्साह के साथ मनाएं। आप सभी भी अपने जागरूकता का परिचय दीजिए और इस पावन पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लीजिए और अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करिए।
विदित हो कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र का मतदान 20 मई तथा गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में मतदान 25 मई को होना है। इसके साथ ही गांडेय विधानसभा उप चुनाव में मतदान तिथि 20 मई है। इसी के तहत सभी आवश्यक तैयारियां को सुदृढ़ किया गया है ताकि अधिकाधिक संख्या में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया जा सके।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *