अभिभावकों ने किया सर्वमंगला पब्लिक स्कूल में हंगामा

0
IMG-20240920-WA0119

अभिभावकों ने किया सर्वमंगला पब्लिक स्कूल में हंगामा

फीस बकाया रहने पर बच्चों परीक्षा नहीं देने और धूप में खड़ा करने का है आरोप 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  : धनबाद-कतरास मुख्य मार्ग के 8 लेन में  नागरीकला में संचालित सर्वमंगला पब्लिक स्कूल प्रबंधन के रवैया के विरोध में अभिभावकों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। स्कूल प्रबंधन ने निर्धारित समय पर मासिक शुल्क (फीस) जमा नहीं करने पर कई छात्रों को परीक्षा देने से रोक दिया। साथ ही सभी छात्रों को धूप में भी खड़ा कर दिया। सूचना पाकर छात्रों के अभिभावक स्कूल पहुंचे और प्रबंधन की अमानवीय व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की। आक्रोशित अभिभावक स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगा रहे थे। अभिभावकों का कहना है कि काफी मेहनत और संघर्ष कर बच्चों को इस स्कूल में पढ़ाते हैं। कभी-कभार फीस का भुगतान करने में देर हो जाती है। अभी स्कूल में बच्चों का हाफ इयरली परीक्षा चल रही है, लेकिन फीस नहीं देने पर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को परीक्षा नहीं देने दिया। ऊपर से धूप में खड़ा कर दिया।

==आरोपों को बताया निराधार: बच्चों का कहना है कि प्राचार्य डॉक्टर प्रभा सक्सैना ने मासिक शुल्क बकाया रहने और जमा नहीं करने तक परीक्षा में बैठने नहीं देने की बात कही। इसके बाद बच्चों ने इसकी जानकारी अपने-अपने अभिभावक को दी।‌ इस बाबत प्राचार्य प्रभा सक्सैना का कहना है कि स्कूल प्रबंधन पर लगाये गये आरोप निराधार है। बच्चों को धूप में नहीं बल्कि हॉल में बैठाया गया था।  कहा कि जो बच्चे परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उनके लिए अलग से परीक्षा निर्धारित की जायेगी। उन्होंने शुल्क बकाया रहने की बात कही।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *