अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा पारसनाथ

0
dc baithak 21 feb

 डीजेन्यूज डेस्क : सोमवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गई।। उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में गिरिडीह में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही गयी। यहां के पर्यटन स्थलों को आकर्षक बनाया जायेगा। बैठक में माननीय विधायकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिले में स्थित सभी पर्यटक स्थलों को विकसित करने पर मंथन हुआ। जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों का सौंदर्यीकरण तथा आधारभूत संरचना निर्माण को लेकर विचार.विमर्श किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से माननीय विधायकगण द्वारा कई प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया किजिले के पर्यटन स्थलों का चेक लिस्ट बनाकर विभाग को भेजा जाना है। इसी कड़ी में पर्यटन स्थलों को चार श्रेणियों के आधार पर विकसित किया जाएगा। इन्हें ए, बी, सी, डी यथा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय एवं स्थानीय स्तर के पर्यटन स्थलों की श्रेणियों के आधार पर विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों व कार्यकारी एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटन समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों का उचित अनुश्रवण किया जाए।

विभिन्न श्रेणियों के पर्यटन स्थल इस प्रकार हैं –

1. ए श्रेणी यानी अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल -. मधुबन, पारसनाथ यानी श्री सम्मेद शिखर मंदिर।

2, बी श्रेणी यानी राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल – गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत उसरी वॉटरफॉल, बेंगाबाद प्रखंड के खंडोली डैम, देवरी प्रखंड के देव पहाड़ी धाम, बगोदर प्रखंड अंतर्गत सोनापहाड़ी धाम एवं हरिहर धाम तथा सरिया प्रखंड के अंतर्गत चिरुवा शरीफ को पर्यटक स्थल के रूप में बी श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा धनवार प्रखंड अंतर्गत नौलखा डैम पर्यटक स्थल के रूप में बी श्रेणी में रखा गया है।

3. सी श्रेणी यानी राज्य स्तरीय पर्यटन स्थल -. जमुआ प्रखंड अंतर्गत झारखंड धाम, जलीय सूर्य मंदिर मिर्जागंज, लंगटाबाबा समाधि स्थल खरगडीहा, लकड़गढ़ा बाबा मंदिर एवं शिवगंज जलाशय, बाबा नरेश धाम तथा झारों धाम। गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत दुःखहरण धाम एवं नर्मदा धाम तथा नचनिया पहाड़ी बाबा मंदिर, तिसरी प्रखंड अंतर्गत जमामो मंदिर, डुमरी प्रखंड अंतर्गत सीतानाला, पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत शहीद स्मारक.सह.शहीद पार्क एवं पुस्तकालय को रखा गया है।

4. डी श्रेणी यानी स्थानीय स्तर के पर्यटन स्थल – बगोदर प्रखंड के अंतर्गत बरमसिया धाम, खटैया पहाड़, सरिया प्रखंड अंतर्गत शिव शक्ति धाम, बिरनी प्रखंड अंतर्गत डबर सैनी मंदिर एवं प्रतिमानाथ धाम, गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत नर्मदा धाम एवं मानसरोवर तालाब, गांडेय प्रखंड अंतर्गत राधा कृष्ण ठाकुर बाड़ी सेवा आश्रम, डुमरी प्रखंड अंतर्गत कुबेर ईश्वरनाथ धाम, खुदीसार को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु डी श्रेणी में प्रस्तावित किया गया है।
योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्देश
इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि पर्यटन मद के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाएं कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल.2 के द्वारा 02 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है। जिसमें पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत पर्वत में जलापूर्ति समेत अन्य कई कार्य किया जाना है। इसके अलावा बगोदर प्रखंड अंतर्गत हरिहर धाम का सौंदर्यीकरण का कार्य एवं सोना पहाड़ी धाम के सौंदर्यीकरण का कार्य तथा सरिया प्रखंड के राजदाह धाम एवं बेंगाबाद प्रखंड के ग्राम पंचायत कर्णपुरा के ग्राम खंडोली में 30 कमरा, टूरिस्ट लॉज, कार पार्किंग एवं साइकिल स्टैंड का निर्माण कार्य कार्यपालक अभियंता, एनआरईपी के द्वारा किया जाना है।

जिला पर्यटन संवर्धन समिति द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित विभिन्न पर्यटन स्थलों का विवरण

उसरी वाटरफॉल का सौंदर्यीकरण

गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत उसरी वाटरफॉल का सौंदर्यीकरण का कार्य, गिरिडीह प्रखंड के ग्राम पंचायत जीतपुर के ग्राम घोरबाद में बजरंगबली मंदिर के निकट सौंदर्यीकरण एवं विवाह भवन का निर्माण कार्य, उसरी फॉल सौंदर्यीकरण भाग 1 एवं भाग 2 तथा दूखिया महादेव में सौंदर्यीकरण भाग 1 एवं भाग 2,

ग्राम पंचायत पालमो बराकर नदी के शिव मंदिर प्रांगण में विवाह भवन, ग्राम पंचायत सिंध्वारिया के ग्राम बारागढ़ा में विवाह भवन का निर्माण कार्य तथा ग्राम पंचायत अलकुंदा कोवाड़ मोड के पास विवाह भवन एवं 20 कमरा, टूरिस्ट लौज का निर्माण कार्य क़िया जाना है। इसी प्रकार पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत मधुबन पारसनाथ के पर्यटकीय विकास का कार्य एवं शिवरात्रि मेला मैदान का पर्यटकीय विकास का कार्य।

चोपड़ाकुंड से चंद्रप्रभु के बीच सीढ़ी एवं गार्डवाल मरम्मती
पारसनाथ अंतर्गत पारसनाथ पर्वत पर श्री सम्मेद शिखर जाने वाले रास्ते में चंद्रप्रभा से चोपड़ाकुंड के बीच सीढ़ी एवं गार्डवाल मरम्मती, पेयजल व्यवस्था, शेड मरम्मती, कियोस्क निर्माण तथा पीसीसी पथ निर्माण सहित विविध कार्य एवं कुड़को पंचायत में शहीद स्मारक सह शहीद पार्क एवं पुस्तकालय निर्माण कार्य तथा देवरी प्रखंड अंतर्गत स्थित देव पहाड़ी के पर्यटकीय विकास की कार्य भाग 1 एवं भाग 2 तथा जमुआ प्रखंड अंतर्गत लकड़गढ़ा बाबा मंदिर परिसर एवं शिवगंज जलाशय का जीर्णोद्धार तथा घेराबंदी एवं पंचमंदिर तालाब एवं मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है। उक्त सभी पर्यटन स्थलों को आज की बैठक में माननीय विधायकगण की उपस्थिति में सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया है। जिसका चेक लिस्ट बनाकर विभाग को भेजा जाना है।
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 2, कार्यपालक अभियंता स्पेशल डिवीजन, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *