पारसनाथ मकरसंक्रांति मेला समाप्त, वंदना पथ की सफाई
पारसनाथ मकरसंक्रांति मेला समाप्त, वंदना पथ की सफाई शुरू
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह):
पारसनाथ पहाड़ की तलहटी में आयोजित पांच दिवसीय मकरसंक्रांति मेला समाप्त हो गया। इस मेले में देशभर से हजारों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे, जिससे वंदना पथ पर काफी गंदगी फैल गई। अब इस गंदगी की सफाई के लिए भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने काम शुरू कर दिया है।
कमेटी ने सफाई के लिए कुल 13 मजदूरों को लगाया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। ये मजदूर मधुबन से लेकर पारसनाथ टोंक तक सफाई कर रहे हैं। कमेटी के वरिष्ठ महाप्रबंधक सुमन सिन्हा ने बताया कि सफाई कार्य में चार से पांच दिन लगेंगे ताकि जैन तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
13-17 जनवरी तक उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
13 से 17 जनवरी तक चले मेले में झारखंड के अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। ये श्रद्धालु झारखंड की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ पहाड़ और जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन का दर्शन करने आते हैं। बड़ी संख्या में लोग वंदना पथ पर चलते हुए खाने-पीने का सामान फेंक देते हैं, जिससे यह मार्ग गंदा हो गया था।
साफ-सुथरा वंदना मार्ग सुनिश्चित करने का प्रयास
कमेटी हर साल मेले के बाद वंदना पथ की सफाई कराती है। इस साल भी सफाई अभियान तेजी से चल रहा है। सुमन सिन्हा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
साफ-सुथरा वंदना मार्ग तीर्थयात्रियों के लिए एक बेहतर अनुभव सुनिश्चित करेगा और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देगा।