मां की पांव के नीचे जन्नत

0
IMG-20220601-WA0010

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : मंगलवार की रात लोयाबाद छः नंबर में अजमत ए वालदैन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। स्व असगर मियां के सालाना के मौके पर आयोजित कांफ्रेंस में उलेमाओं ने मां (वालदैन) की अजमत के बारे में बताया। कहा कि मां के पांव के नीचे जन्नत है। वालदैन का हमेशा एहतराम करना चाहिए।खासकर बुढापे में मां का पूरा ख्याल रखना चाहिए। आजकल के नौववज अपनी बीवी के चक्कर में मां को नजरअंदाज कर देता है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी मौजूद थे। मशहूर शायर असद इकबाल, सब्बीर अंसारी, गुलाम रब्बानी ने उम्दा नबी और वालदैन की शान में नात सुनाकर लोगों से दाद लूटी। मौके पर मदरसा अल जामेअतुल कादरिया अजीजूल उलूम के सदर नईम मिस्त्री नबी बक्स मो जावेद, अनवर हुसैन, मो फिरोज, जमील अख्तर आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजर आलम, नवाज हसन रब्बानी, जाबीर आलम, रिजवान आलम, साकिब आलम आदि ने सक्रिय योगदान दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *