टुंडी में पैराशूट प्रत्याशी भाजपाइयों को स्वीकार नहीं : महादेव कुम्भकार 

0
IMG-20241022-WA0084

टुंडी में पैराशूट प्रत्याशी भाजपाइयों को स्वीकार नहीं : महादेव कुम्भकार 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष महादेव कुम्भकार ने मंगलवार को अपने निवास स्थान लटानी गाँव में टुंडी विधानसभा सीट से स्थानीय भाजपा नेता को टिकट देने की मांग पर सभा सह प्रेस वार्ता का आयोजन किया। सभा में पूर्वी टुंडी प्रखंड के कई गाँवों के लोगों ने भाग लिया और संभावित आजसू प्रत्याशी एवं भाजपा के किसी नए चेहरे का विरोध जताया।

 

महादेव कुम्भकार ने कहा कि टुंडी विधानसभा में भाजपा का संगठन मजबूत है और भाजपा के ही वोटर अधिक हैं, बावजूद इसके एनडीए गठबंधन के तहत यहाँ आजसू को टिकट दिया जाना गलत होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा होता है, तो भाजपाई इसका पूरजोर विरोध करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि टुंडी विधानसभा सीट से पैराशूट प्रत्याशी नहीं बल्कि टुंडी विधानसभा के ही किसी भाजपाई को पार्टी टिकट दे।

 

सभा में उपस्थित लोगों ने महादेव कुम्भकार को ही टुंडी से टिकट देने की मांग रखी। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव कुमार, श्रीराम मंडल, जयदेव कुमार, बहादुर कुमार, बबलू कुम्भकार, हलधर दत्ता, प्रयाग कुमार, किशन गोरांई, बलराम कुमार, संदीप मंडल, सामन्त मंडल समेत सैकड़ों महिला और पुरुष शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *