पुलिस के हत्थे चढ़े लेवी मांगने वाले पंकज व कमलेश

0
giriftar apradhi

गिरिडीह : बीते 11 जनवरी को तीसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खटपोक में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र में काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट करने वाले और ठेकेदार से लेवी मांगने वाले मुख्य आरोपी समेत इसमें संलिप्त अपराधियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार होने वालों में कुख्यात अपराधी पंकज यादव और कमलेश हैं। जिसकी जानकारी शनिवार को जिले के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने पपरवाटांड स्थित पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर दी।

एसपी ने बताया कि तीसरी थाना क्षेत्र के खटपोक में इन दिनों स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कराया जा रहा है। 11 जनवरी को शाम के समय निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे मजदूरों के साथ उपेन्द्र कुमार यादव, पंकज यादव, कमलेश यादव नामक अपराधियों द्वारा मारपीट की घटना का अंजाम दिया गया था। साथ ही ठेकेदार चुन्नू सिंह से 15 प्रतिशत रंगदारी मांगी गई थी। इस संबंध में तीसरी थाना में आवेदन दर्ज किया गया था। जिसके बाद कांड के उद्भेदन को लेकर एक टीम गठित की गई। टीम के द्वारा मानवीय एवं तकनीकी सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए 31 जनवरी को कांड में संलिप्त खटपोक गांव के ही निवासी उपेंद्र यादव पिता सुखदेव यादव को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उपेंद्र यादव से गहनता से पूछताछ करने पर उस कांड में संलिप्त अन्य साथियों में पंकज यादव और कमलेश यादव की संलिप्तता की बात सामने आयी। जिसके बाद पुलिस द्वारा उन दोनों को शुक्रवार को तीसरी एवं लोकायनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड जमुई बिहार के पंकज यादव है। जानकारी दी गई कि घटना के मास्टरमाइंड पर कई प्राथमिकी दर्ज है। और वह नक्सलियों के साथ काम करता है। इसके अलावा बताया गया कि पंकज यादव के पिता दरोगी यादव एक कुख्यात नक्सली है। जिसके विरुद्ध कई केस दर्ज हैं। जिसे फिलहाल जमुई जेल में बंद रखा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी पंकज यादव जमुई, नवादा और गिरिडीह जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं से चल रहे पुल पुलिया एवं भवन निर्माण बनाने वाले ठेकेदारों को धमकी देकर लेवी वसूली का काम करता है। मौके पर डीएसपी समेत थाना प्रभारी प्रभारी और अन्य जवान उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *