नावागढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र के पास गोफ बनने से हड़कंप 

0

नावागढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र के पास गोफ बनने से हड़कंप 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  : उप स्वास्थ्य केंद्र एवं पशु चिकित्सालय नावागढ़ के भवन के समीप स्थित कुआं के बगल में रविवार को गोफ बन जाने से लोगों में‌ दहशत व्याप्त है। गोफ की चौड़ाई तीन फीट और गहराई बीस फीट है। उक्त भवन मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड मंगराहाट के पास स्थित है। सूचना पाकर फुलारीटांड कोलियरी के क्षेत्रीय अभियंता रविकांत यादव, फोरमैन अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और गोफ का मुआयना किया। अधिकारियों ने अविलंब गोफ को भरने का आश्वासन दिया। एहतियात के तौर पर गोफ को बड़ा पत्थर व लकड़ी से ढक दिया गया है। बताते चलें कि उक्त स्थान पर 5 वर्ष पहले भी एक बड़ा गोफ बन गया था। जिसे बीसीसीएल के द्वारा भराई कर दी गयी थी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *