मुराईडीह-चिटाही मार्ग पर गोफ बनने से हड़कंप

0

मुराईडीह-चिटाही मार्ग पर गोफ बनने से हड़कंप

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : मुराईडीह-चिटाही मुख्य मार्ग पर मुराईडीह फुटबॉल ग्राउंड के समीप एक बड़े भूभाग मे शनिवार को गोफ बनने हड़कंप मच गया । घटनास्थल बीसीसीएल एरिया वन के अंतर्गत आता है।  इस पथ से लगभग 15 फीट की दूरी बनी गोफ की चौड़ाई 25 मीटर तथा गहराई 15 फीट है। गोफ के ऊपरी भाग में दरारे पड़ रही है और इसका दायरा बढ़ता ही जा रहा है । अगर गोफ बनने की इस घटना की रोकथाम के लिए जल्द ही कोई ठोस पहल या भराई नहीं किया गया तो मुराईडीह से चिटाही आने-जाने वाले लोगों  का संपर्क एक दूसरे से टूट जाएगा। समाचार लिखे जाने तक न तो बीसीसीएल के कोई अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधोयों ने घटनास्थल जायजा लिया है। किसी के नहीं आने के चलते इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर तथा आसपास के ग्रामीणो में आक्रोश है।  गोफ बने स्थल के समीप वर्ड कंपनी के समय तथा बाद में बीसीसीएल ने भूमिगत खदान के जरिए कोयला खनन किया है। खदान बंद होने के बाद बीसीसीएल ने मुहाने को बंद कर जमीन को समतल कर दिया था।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *