प्रखर राष्ट्रवादी एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता थे पंडित दीनदयाल

0
IMG-20240211-WA0003

प्रखर राष्ट्रवादी एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता थे पंडित दीनदयाल 

डीजे न्यूज, धनबाद : भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई ग ई। पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने पंडित जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रवण राय ने की। लोकसभा के संयोजक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी, एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल हम सभी देशवासियों के प्रेरणास्रोत हैं। उनके जीवन का हर कण पूर्णतः राष्ट्र को समर्पित रहा। जिलाध्यक्ष श्रवण ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल बनी है और केंद्र में पार्टी सत्ता में है तो इसके बुनियाद में दीनदयाल उपाध्याय के विचार और सिद्धांतों की बदौलत ही है। कार्यक्रम के प्रभारी

संजय झा ने कहा कि 11 फरवरी को समर्पण दिवस के तौर पर मनाती है ताकि राजनीति में आर्थिक सुचिता और शुद्धता बनी रहे। संचालन जिला महामंत्री नितिन भट्ट कर रहे थे। धन्यवाद ज्ञापन वीरेंद्र हांसदा ने किया। मानस प्रसुन, उमेश यादव, कन्हैया पाण्डेय, चंद्रशेखर मुन्ना, गौरचंद बाउरी, बंटी सोरोन, आशीष पासवान, जितेंद्र मालाकार, युद्धिष्ठीर महतो आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *