जमुआ में निकला फिलिस्तीन एकता मार्च, मोदी सरकार की इजरायल समर्थक नीतियों का विरोध
जमुआ में निकला फिलिस्तीन एकता मार्च, मोदी सरकार की इजरायल समर्थक नीतियों का विरोध
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गाजा- फिलिस्तीन में इज़राईल द्वारा युद्ध के एक महीने से ज्यादा होने पर भाकपा माले की युवा इकाई इंकलाबी नौजवान जवान सभा इंसाफ मंच, भीम आर्मी, इस्लाहुल मुस्लिम व यादव सेना ने बुधवार को फिलिस्तीन एकजुटता मार्च कन्दाजोर बौद्ध बिहार से जमुआ बाजार तक निकाला। सम्पुर्ण बाजार भ्रमण करते हुए यह मार्च नुक्कड़ सभा मे तब्दील हो गया। नुक्कड़ सभा का अध्यक्षता जमुआ के उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी ने किया जबकि संचालन ललन यादव ने किया । मार्च में शामिल लोग गाजा में युद्ध बन्द करो, युद्ध के नाम पर गाजा -फिलिस्तीन में बच्चों-महिलाओ व आम लोगों का नरसंहार बन्द करो, राहत- शिविरों अस्पतालों पर बम बरसाना बन्द करो, साम्राज्यवादी इजराइल-अमरीका गठजोड़ मुर्दाबाद, मोदी सरकार इजराइल- परस्ती बन्द करो जैसे नारे लगा रहे थे। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जमुआ विधानसभा प्रभारी अशोक पासवान ने कहा कि विगत एक महीने से इजरायल ने गाजा- फिलिस्तीन में बर्बर तरीके से व युद्ध के सारे अन्तर्राष्ट्रीय कानूनों व नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अब तक हजारों फिलिस्तीन जनता का नरसंहार कर दिया है जिसमें बच्चों व महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है। मानवता को शर्मसार करते हुए इजरायल ने राहत-शिविरों, अस्पतालों, स्कूल- कॉलेजों में भी युद्धक विमानों से बम बरसा रहा है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों को अविलंब पहल करके उक्त युद्ध को रोकने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से ही अपनी मुक्ति और आजादी के लिए संघर्ष कर रही फिलिस्तीन जनता के पक्ष में भारत सरकार और उनकी विदेश नीतियां रही है पर आज मोदी सरकार बर्बर तरीके से युद्ध के जिम्मेवार इजरायल की परस्ती कर रही है। उक्त मार्च व नुक्कड़ सभा मे जमुआ मध्य भाग 11 जिला परिषद प्रतिनिधि मनोवर हसन बंटी, इंकलाबी नौजवान सभा जिला उपाध्यक्ष असगर अली, भीम आर्मी राज्य अध्यक्ष उज्जवल कुमार रावण, इस्लामुल मुस्लिम संयोजक शहादत अंसारी, इंकलाब इन नौजवान सभा प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव, पप्पू खान, आदमी आलम, रंजीत यादव, अरुण वर्मा, लखन हसदा, अरुण कुमार विद्यार्थी, अभिमन्यु राम, इंतजार बादशाह, अमीर राजा,जाकिर हुसैन, भोला पासवान, जीतू शर्मा समेत हजारों लोग मौजूद थे।