राजभवन के समक्ष अनशन के निर्णय को पलामू के शिक्षकों ने दिया समर्थन
राजभवन के समक्ष अनशन के निर्णय को पलामू के शिक्षकों ने दिया समर्थन
डीजे न्यूज, पलामू : सोमवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अजाप्टा की हुसैनाबाद इकाई की महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी की अध्यक्षता में हुई। संचालन सचिव निर्मल कुमार ने किया।
वक्ताओं ने रविवार को राज्य स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय आमरण अनशन पर सहमति व्यक्त की गयी।
विदित हो कि अजाप्टा ने शिक्षा और शिक्षक हित में विभागीय रुटीन वर्क लंबित प्रोन्नति, राज्य कर्मियों की तरह 10,20 व 30 वर्षों में मिलनेवाला एमएसीपी, छठे वेतन आयोग के वेतन विसंगति, स्वास्थ्य बीमा व परिवहन भत्ता को लेकर विभागीय पदाधिकारियों को सदैव ध्यान आकृष्ट कराया है। संघ ज्ञापन देकर, शिष्टाचार मुलाकात कर, प्रर्दशन कर साथ ही बीते नंवबर 22 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वार्ता कर इन मांगों पर सरकार को ध्यान दिलाया है। इसके बाद भी स्थिति यथावत है। फलतः बाध्य होकर संघ की राज्य कार्यकारिणी ने राजभवन के समक्ष 5 अगस्त से आमरण अनशन करने का फैसला लिया है।
इसके आलोक में अजाप्टा हुसैनाबाद ने त्वरित बैठक की। अनशन में सैकड़ों की संख्या में हुसैनाबाद प्रखंड की भागीदारी सुनिश्चित होगी। इस निमित तमाम शिक्षकों ने हाथ उठाकर सहमति व्यक्त की।
इस बैठक में डीडीओ हुसैनाबाद सुनील कुमार, प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी, सचिव निर्मल कुमार, पलामू प्रमंडल सोशल मीडिया प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता, जिला संयुक्त सचिव सुरेंद्र प्रसाद, वरीय शिक्षकों में अंगद प्रसाद, गिरिवर राम, जितेंद्र राम ,धुरेंद्र पटेल, परमानंद प्रियदर्शी, दीप नारायण सिंह, मनोज कुमार चौधरी, प्रमोद पासवान, सुनील पासवान, उपेंद्र मेहता, महेंद्र बैठा, दिवाकर पटेल, अनूप सिंह, राजेंद्र चौधरी, रामलाल राम, रविंद्र कुमार, इशरत हुसैन, नईम अंसारी, बिहारी रजक, महेंद्र कुमार, विजय चौधरी, उपेंद्र कुमार, योगेंद्र पासवान, अवधेश पासवान, कामेश्वर.पासवान सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।