पूर्वी टुंडी में खुला पेमिया ऋषिकेश निशुल्क अनाथ आवासीय विद्यालय

0
IMG-20240114-WA0038

पूर्वी टुंडी में खुला पेमिया ऋषिकेश निशुल्क अनाथ आवासीय विद्यालय

एसएसपी एचपी जनार्दनन ने किया उदघाटन, विधायक मथुरा को दिया धन्यवाद

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पोखरिया स्थित शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को निशुल्क अनाथ आवासीय विद्यालय का उद्घाटन वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने फीता काटकर किया। विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा संचालित पेमिया ऋषिकेश अनाथ आवासीय विद्यालय के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एसएसपी एचपी जनार्दनन का स्वागत भव्य तरीके से किया गया।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि पूर्वी टुंडी जैसे ग्रामीण और पिछडे़ क्षेत्र में इस प्रकार का विद्यालय खोला जाना सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि निशुल्क अनाथ विद्यालय खोला जाना विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। यह विद्यालय बेसहारा बच्चों को सहारा देकर उच्च शिक्षा उपलब्ध कराएगा, इसके लिए वह विधायक को धन्यवाद देते हैं।

उद्घाटन समारोह में मौजूद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढा़ने और कामयाबी दिलाने का साधन है। आशा है कि पूर्वी टुंडी जैसे पिछडे़ क्षेत्र में अनाथ विद्यालय पूर्वी टुंडी को आगे बढा़ने का काम करेगा।

विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि पेमिया ऋषिकेश निशुल्क अनाथ आवासीय विद्यालय खोलना उनका सपना था ताकि अनाथ बच्चे अपने को बेसहारा पाकर शिक्षा के क्षेत्र में पिछडे़ नहीं। एसएसपी ने अनाथ बच्चों को मन लगाकर पढाई करने की हौसला आफजाई की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्तिक महतो, महतो, मदन महतो, बसंत महतो, प्रदीप पांडेय, आस्तिक मंडल, राजेश बाउरी, बशीर अंसारी आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *