धान बीज केंद्र का उद्घाटन, किया गया बीज का वितरण
डीजे न्यूज धनबाद पूर्वी टुंडी- प्रखंड के लटानी फतेहपुर पैक्स अंतर्गत शंकरडीह स्थित गोदाम में शनिवार को धान बीज वितरण केंद्र का उद्घाटन लटानी पंचायत के मुखिया मोहम्मद ऐनुल हक ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के दिन दर्जनों किसानों को 50% अनुदानित मूल्य पर धान के तीन प्रकार की उन्नत किस्मों का बीज वितरण किया गया। कृषि विभाग के बीटीएम अनिल प्रसाद निराला ने बताया कि केंद्र पर आईआर64, डीआर आरएच 3 तथा राजेंद्र मंसूरी नस्ल की बीज उपलब्ध है जो किसानों को 50% अनुदानित मूल्य पर मिलेगा। बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को अपने साथ अपना आधार कार्ड एक मोबाइल नंबर तथा कृषि योग्य भूमि का एक रसीद लाना अनिवार्य होगा ।मौके पर लटानी पंचायत के मुखिया मो ऐनुल हक ने बताया कि इस बार उचित समय पर धान का बीज किसानों के लिए उपलब्ध हुआ है इसलिए किसानों को अधिक से अधिक इसका लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर लटानी फतेहपुर पैक्स के अध्यक्ष राजकुमार, पैक्स प्रबंधक दिलीप कुमार मंडल,लटानी पंचायत के समिति सदस्य नीला मंडल, कृषक मित्र जितेंद्र कुमार दास,शराफत अंसारी, महेश मरांडी, श्री राम मंडल आदि मौजूद थे।