पचंबा के टोटो चालक का शव खंडोली डैम में मिला

0
IMG-20240412-WA0055

पचंबा के टोटो चालक का शव खंडोली डैम में मिला

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली जलाशय में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। युवक का शव अर्धनग्न अवस्था मे है। शव की पहचान पचंबा थाना क्षेत्र के भंड़ारीडीह निवासी 18 वर्षीय मो तंजील के रूप में हुई है। वह मो शमशाद अली का पुत्र था। परिजनों के अनुसार मो तंजील टोटो चलाता था। गुरुवार को भी टोटो लेकर सुबह 9 बजे वह घर से निकल गया था। परिजनों ने मो तंजील की हत्या करने की आशंका व्यक्त की है।

इधर सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस खंडोली डैम पहुंच कर शव को जब्त कर लिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार शाम को एक ई-रिक्शा डैम के पास देखा गया लेकिन देर रात तक किसी के नहीं आने पर उक्त ई-रिक्सा को वहीं पानी प्लांट के कर्मियों ने सुरक्षित रख दिया। इधर शुक्रवार सुबह को पानी मे शव मिलने से सनसनी फैल गई।है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *