मनचलों के आतंक से विद्यालय जाने से घबरा रही पचंबा की बेटियां : सुरेश साव

0
IMG-20220615-WA0009

डीजे न्यूज, गिरिडीह : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने पचम्बा जाकर स्थानीय लोगों एवं पीड़ित परिवार से बात की और मामले को समझने का प्रयास किया। पचम्बा के लोगों ने विगत दिनों घटित घटना को विस्तारपूर्वक बताया। कहा कि यहां की बेटियां जब स्कूल पढ़ने जाती आती है तो उसके साथ एक समुदाय विशेष के मनचलों द्वारा छेड़खानी की जाती है। शिकायत करने पर दर्ज़नों की संख्या में पहुंच कर मनचलों द्वारा संबंधित बच्चियों के घर जा कर गाली-गलौज की जाती है। जान से मारने की धमकी दी जाती है। बच्चियां इतनी भयभीत है कि अब स्कूल जाने से मना कर दी है। पचम्बा में दो दो बार पत्थरबाजी हुई जिसका सीसीटीवी फुटेज में चेहरा भी है। पत्थरबाजों को सीसीटीवी फुटेज द्वारा चिन्हित कर कार्रवाई करने के बजाय मामला को रफादफा करवाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस खुद से अनुसंधान करने के बजाय अपने मुखबिर की गलत निशानदेही पर कार्रवाई कर रही है। जिससे पत्थरबाजों एवं मनचलों का मनोबल बढ़ा हुआ है। सुरेश साव ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि हटिया रोड एवं पचम्बा मैन रोड को अतिक्रमण मुक्त कराई जाए जिससे पचम्बा में हो रहे क्राइम में कमी आयेगी। पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि एक उच्च स्तरीय टीम को गठित कर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों एवं पीड़ित परिवारों से बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई करे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पत्थरबाजों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार करे ताकि ऐसे आसामाजिक तत्वों का मनोबल कमजोर हो। साथ ही, थाना के मुखबिर जिसके गलत सूचना एवं गलत निशानदेही पर सामाजिक समरसता व पुलिस की छवि धूमिल ही रही है को अविलंब वहां से हटाया जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाय।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *