छह स्वर्ण, छह रजत एवं चार कांस्य जीतकर धनबाद झारखंड सीनियर एथलेटिक्स में ओवर ऑल चैंपियन

0

छह स्वर्ण, छह रजत एवं चार कांस्य जीतकर धनबाद झारखंड सीनियर एथलेटिक्स में ओवर ऑल चैंपियन

महिला वर्ग में धनबाद उप विजेता

डीजे न्यूज, धनबाद :

13वीं झारखंड राज्य सीनियर एथलेटिक्स दो दिवसीय प्रतियोगिता का 14 अगस्त को बोकारो के चंदनकियारी में समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में धनबाद एथलेटिक्स टीम ने 6 स्वर्ण, 6 रजत एवं 4 कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन एवं महिला वर्ग में उपविजेता हुई।

धनबाद जिला एथलेटिक्स टीम की ऐतिहासिक जीत पर संघ के अध्यक्ष किरण रानी नायक ने सभी पदक विजेता को बधाई दी। साथ ही संपूर्ण टीम एवं संघ के पदाधिकारी को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

संघ के सचिव बंधन टोप्पो, कोषाध्यक्ष जुबेर आलम, राणा प्रताप सिंह, सुनील मिश्रा, अभिजीत पात्र, जयराम भगत, सरफराज खान, फरीद खान, तारकनाथ दास, कृष्ण प्रसाद महतो, सुजीत गोराई, गौतम कुमार महतो, विनोद रावत, एसएन गुप्ता, लखनपाल, एके तिवारी, जोली सरकार, सुजापा ठाकुर, सुजल ठाकुर, इत्यादि ने हार्दिक बधाई दी।

 

राज्य प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ी पुरुष वर्ग में- 400 मीटर बाधा दौड़ अरसन अली प्रथम, हैमर थ्रो अमन पासवान प्रथम, जैवलिन थ्रो ज्ञान रंजन महतो प्रथम, 5000 मीटर एवं 10000 मीटर में मोतीलाल महतो द्वितीय स्थान, हैमर थ्रो प्रवीण चंद्र मिश्रा द्वितीय स्थान, 20 किलोमीटर पैदल चल संदीप घोष द्वितीय स्थान, जैवलिन थ्रो पप्पू भारती तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं महिला वर्ग में – 5000 मीटर एवं 10000 मी में रूबी कुमारी को प्रथम स्थान, डिस्कस थ्रो शिल्पा साहीस प्रथम, 100 मीटर बाधा दौड़ एवं 400 मीटर बाधा दौड़ करिश्मा प्रसाद द्वितीय स्थान, 200 मीटर ज्योति कुमारी तृतीय स्थान 100 मीटर बाधा दौड़ एवं 400 मीटर बाधा दौड़ मैं गरिमा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों को धनबाद जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से 18 अगस्त दिन रविवार 10:00 बजे डी.ए.वी. कोयला नगर में सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी संघ के सचिव बंधन टोप्पो ने दी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *