आउटसोर्सिंग कर्मियों ने रोकी बीसीसीएल की मशीनें
आउटसोर्सिंग कर्मियों ने रोकी बीसीसीएल की मशीनें
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र के फुलारीटांड़ में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी का काम पहली जनवरी से बंद है। आउटसोर्सिंग कंपनी ने नो वर्क नो पे का नोटिस चिपका दिया है। कंपनी के इस कदम से असंगठित मजदूरों में आक्रोश है। मजदूरों ने डीसी, जीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों को हस्ताक्षरयुक्त पत्र देकर पुनः काम शुरू कराने का आग्रह किया है।
काम चालू कराने की दिशा में सार्थक कदम नहीं उठाए जाने पर 23 जनवरी को बरोरा क्षेत्र का चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। इधर गुरुवार को बीसीसीएल द्वारा विभागीय स्तर पर खनन कार्य करने की सूचना पाकर डेको कंपनी के मजदूर कार्यस्थल पर पहुंचे। मजदूरों ने बीसीसीएल के ड्रिल मशीन, हालपैक मशीन सहित अन्य भारी मशीनों को रोक दिया। मजदूरों का कहना है कि एक साजिश के तहत डेको कंपनी ने काम बंद किया है। कंपनी के पास मजदूरों का वेतन सहित अन्य पावना राशि बकाया है। आउटसोर्सिंग कंपनी के खनन स्थल पर बीसीसीएल ने अपनी मशीनें उतार दी है। काम बंद हो जाने से कंपनी में कार्यरत दो सौ मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मजदूरों ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा बिना सूचना दिए नो वर्क नो पे का नोटिस चिपका कर काम बंद कर दिया गया है। जिसके चलते मजदूरों के समक्ष परिजनों के भरण पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। बच्चों की पढ़ाई पर भी असर हो रहा है। मजदूरों के तेवर को देख बीसीसीएल प्रबंधन ने मशीनें वापस मंगवा लीं। इसके बाद आंदोलनरत मजदूर वापस अपने कैंप कार्यालय चले गए। मजदूरों में श्याम पंडित, प्रकाश यादव, सुरेंद्र यादव, विनोद ठाकुर, मोहन महतो, दिनेश सिंह चौधरी, बबलू चौहान, राजेश चौहान, दिलीप रविदास, सुनील चौहान, रंजीत चौहान, छोटू कुम्हार, मुकेश सिंह, पवन यादव आदि शामिल थे।