बेमियादी धरना पर हैं पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आउटसोर्सिंग कर्मी
बेमियादी धरना पर हैं पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आउटसोर्सिंग कर्मी
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मी अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। धरना दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा।
कर्मियों का कहना है कि वे दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं और आउटसोर्सिंग के भरोसे ही अस्पताल का संचालन हो रहा है। इसके बावजूद उन्हें समय पर मानदेय नहीं मिलता और मानदेय में भी कटौती की जाती है। जून महीने से मानदेय में वृद्धि की गई है, लेकिन कर्मियों को इसका लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा, किसी भी आउटसोर्सिंग कर्मी को ईपीएफ नंबर नहीं मिला है।
कई बार जिला में धरना प्रदर्शन और वार्ता के बाद यह तय हुआ था कि प्रत्येक महीने की 7 तारीख को मानदेय का भुगतान किया जाएगा, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वर्तमान में, सभी कर्मियों का चार महीने का मानदेय बकाया है। इन परिस्थितियों में, सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है और घोषणा की है कि जब तक उनकी बकाया मानदेय और अन्य मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य संबंधी कार्य ठप रहेंगे।