साक्ष्य छुपाने के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी ने घटनास्थल पर किया कार्य शुरू : मंटू

0
IMG-20220602-WA0034

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि बांसजोडा में घटनास्थल का साक्ष्य छुपाने के लिए साकार मास (पेटी कॉन्टेक्टर) डेको आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा छेड़छाड़ किया जा है।उक्त स्थल पर उत्खनन कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि उसके पास विडियो और फोटो मौजूद हैं। मंटू यह बातें गुरुवार को एकडा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से कही। मंटू महतो का इस संबंध में यह तीसरी प्रेसवार्ता है ।मंटू का कहना है कि धीरज चौहान की मौत माइंस में हुआ है जबकि उसकी पत्नी ने थाने में दी अपनी शिकायत में बांसजोडा गोलाई के पास हादसे में पति की मृत्यु हो जाने की बात कही है।मंटू ने कहा कि वह इस मामले की निष्पक्ष मांग के लिए शुरू से आवाज उठा रहा हैं। जांच में जान बूझ कर लापरवाही बरती जा रही है।डीजीएमएस और मीडिया को भी विडियो और फोटो उपलब्ध कराएं हैं। मंटु ने जांच एजेंसियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे इस मामले को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर धरना पर बैठेंगे।मौके पर जीतू पासवन,सन्तोष पासवन, बिनोद पासवन सुभाष महतो, चिंटू गुप्ता,शोहराब अंसारी आदि थे।मालूम हो कि दो मई को बांसजोडा में एक हादसे में नया श्याम बाजार बेलदरिया निवासी धीरज चौहान की मौत हो गई थी।
_________________________________
धीरज की पत्नी के लिखित शिकायत पर कांड अंकित है। उसकी पत्नी ने माइंस में घटना का जिक्र नही किया है।बांसजोडा गोलाई के पास घटना बताया गया है।मामले का अनुसंधान चल रहा सच्चाई सामने आ जाएगी।

विकास कुमार यादव
थानेदार

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *