चरणबद्ध आंदोलन को निवर्तमान पार्षद ने दिया समर्थन
चरणबद्ध आंदोलन को निवर्तमान पार्षद ने दिया समर्थन
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : पुनर्वास, पानी, बिजली के मुद्दे को लेकर सिजुआ नागरिक समिति द्वारा आहुत तीन दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन को वार्ड छह के निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र कुमार महतो ने समर्थन दिया है। शुक्रवार को निवर्तमान पार्षद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समिति के मांगों को जायज ठहराया है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल की गलत नीतियों का खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है।
घनी आबादी के बीच आउटसोर्सिंग के जरिए कोयला खनन का कार्य किया जा रहा है, लेकिन विस्थापितों को दूसरे जगह पुनर्वास करने की दिशा में उदासीन रवैया अपनाए हुए है। कंपनी प्रबंधन साजिश के तहत पानी व बिजली आपूर्ति बंद कर दी है। बता दें कि समिति ने 20 फरवरी को मोदीडीह कार्यालय के समक्ष सामूहिक सत्याग्रह, 21 फरवरी को मशाल जुलूस तथा 22 फरवरी को तेतुलमुड़ी आउटसोर्सिंग पैच का चक्का जाम करने का घोषणा किया है।