19064 आवेदनों में से 7527 आवेदन निष्पादित

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

19064 आवेदनों में से 7527 आवेदन निष्पादित

डीजे न्यूज, धनबाद : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित आपकी योजना  आपकी सरकार  आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायत, धनबाद नगर निगम व चिरकुंडा नगर परिषद में शिविरों का आयोजन किया गया। इस बाबत डीसी वरुण रंजन ने बताया कि गुरुवार के शिविर में 19064 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 15973 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर 7527 आवेदनों को स्वीकृत कर निष्पादित किया गया। वहीं ऑनलाइन एंट्री किए गए आवेदनों की जांच करके उसका निष्पादन किया जाएगा। शिविरों में सरकार की फोकस योजनाओं से संबंधित निरसा में 1288, कलियासोल 606, एग्यारकुंड 875, गोविंदपुर 2274, पूर्वी टुंडी 1492, तोपचांची 1023, बाघमारा 1394, बलियापुर 1312, नगर निगम में 207, चिरकुंडा नगर परिषद में 157 सहित 10628 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर फोकस एरिया, कल्याण मंच व शिकायत निवारण कोषांग से संबंधित 7527 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया। कल्याण मंच से निरसा में 316, कलियासोल 492, एग्यारकुंड 1099, गोविंदपुर 1770, पूर्वी टुंडी 1049, तोपचांची 408, बाघमारा 953 व चिरकुंडा नगर परिषद में 6 सहित 6093 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। वहीं शिकायत निवारण कोषांग में 823 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 99 आवेदनों का निष्पादन किया गया। शिविरों के दौरान 302 फलदार पौधों का वितरण किया गया। अबुआ आवास योजना के 5053, मनरेगा के 655, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 531, सर्वजन पेंशन के 284, आयुष्मान कार्ड के 1069, जाति प्रमाण पत्र 467, जन्म प्रमाण पत्र के 402, आय प्रमाण पत्र 252, आधार कार्ड के 95, श्रमाधान पोर्टल 287, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 418, बिरसा सिंचाई कूप के 143, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 439, किसान क्रेडिट कार्ड के 138, दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए 69 सहित सरकार की विभिन्न फोकस योजनाओं से संबंधित 10628 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर मनरेगा के 285, बिरसा सिंचाई कूप के 23, आयुष्मान कार्ड के 510, जाति प्रमाण पत्र 180, आय प्रमाण पत्र 82, श्रमाधान पोर्टल 103 सहित 1335 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया। कल्याण मंच से 18 स्कूली बच्चों के बीच लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 18 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए चेक, एसएचजी समूह की 3408 सदस्यों के बीच पहचान पत्र, 1668 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी, 981 लाभुकों के बीच कंबल सहित 6093 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसके अलावा 99 लोगों के राजस्व अभिलेख, आधार, राशन कार्ड, प्रमाण पत्र व बिजली बिल में संशोधन किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *