14062 आवेदनों‌ में से 4699 आवेदन निष्पादित

0

14062 आवेदनों‌ में से 4699 आवेदन निष्पादित

डीजे न्यूज, धनबाद : 24 नवंबर से चल रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विभिन्न पंचायत व धनबाद नगर निगम में शिविर का आयोजन किया गया। डीसी वरुण रंजन ने बताया कि 14062 आवेदनों में से 4699 आवेदनों को स्वीकृत कर निष्पादित किया गया। 12494 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री किया गया ताकि जांच के बाद निष्पादन किया सके। शिविर के दौरान कल्याण मंच से निरसा में 624, गोविंदपुर 505, टुंडी 1351, तोपचांची 629, बाघमारा 931 सहित 4040 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। वहीं शिकायत निवारण कोषांग में 831 आवेदन प्राप्त हुए। शिविरों के दौरान 214 फलदार पौधों का वितरण किया गया। शिविरों में अबुआ आवास के 3107, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 1295, आयुष्मान कार्ड के 671, मनरेगा 398, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 312, बिरसा सिंचाई कूप के 70, सर्वजन पेंशन 290, श्रमाधान पोर्टल के 302, दिव्यांगता प्रमाण पत्र 169 सहित अन्य फोकस योजनाओं के लिए 8950 आवेदन प्राप्त हुए।

आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर आयुष्मान कार्ड के 279, श्रमाधान पोर्टल 98, सर्वजन पेंशन 13, मनरेगा के 94 सहित अन्य योजनाओं के 658 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया। शिविर के दौरान कल्याण मंच से 23 स्कूली बच्चों के बीच लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 14 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए चेक, एसएचजी समूह की 1607 सदस्यों के बीच पहचान पत्र, 1636 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी, 760 लाभुकों के बीच कंबल सहित 4040 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *