मनरेगा व अबुआ आवास योजना से लाभुकों को लाभान्वित करना ही हमारी प्राथमिकता : उप विकास आयुक्त
मनरेगा व अबुआ आवास योजना से लाभुकों को लाभान्वित करना ही हमारी प्राथमिकता : उप विकास आयुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
आज उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने जिला समाहरणालय में मनरेगा और अबुआ आवास योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बीपीओ, रोजगार सेवक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को योजनाओं में गति लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत लाभुकों को योजनाओं का लाभ देना हमारी प्राथमिकता है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अब तक जिले में हुई प्रगति का विश्लेषण करते हुए उन्होंने इस योजना को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने पर जोर दिया।
अबुआ आवास योजना को लेकर विशेष निर्देश
उप विकास आयुक्त ने अबुआ आवास योजना को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए कहा कि योग्य लाभुकों का चयन प्राथमिकता के आधार पर हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि योजना का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे और आवास निर्माण कार्य समय पर पूरा हो।
मईयां सम्मान योजना की समीक्षा
बैठक में मईयां सम्मान योजना की भी समीक्षा की गई। शेष पात्र लाभुकों को जल्द से जल्द लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।
सरकारी योजनाओं का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने अधिकारियों से सक्रिय और समर्पित होकर कार्य करने की अपील की ताकि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।
बैठक में अधिकारियों को उनके दायित्वों के प्रति सतर्क रहने और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।