हमारी सरकार ने योजनाओं को धरातल पर उतारा : हेमंत

0
IMG-20230318-WA0018

डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज होटल रेडिसन ब्लू में एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित “संवाद झारखंड” कार्यक्रम में शामिल हुए। एक विशेष संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मुखातिब हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि वर्तमान सरकार के गठन के कुछ ही दिन हुए थे और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने देश और दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। उस समय ‘सर मुंडवाते ही ओले पड़े’ की कहावत चरितार्थ हुई। हमारी सरकार ठीक तरह से स्थापित भी नहीं हुई थी और हमें जीवन यापन के साथ-साथ जीवन को बचाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा। फिर भी हमारी सरकार ने काफी धैर्य और संवेदनशीलता के साथ राज्य वासियों के हितार्थ कई कार्य किए। वैसे मजदूर वर्ग जो झारखंड से देश के विभिन्न राज्यों में स्वरोजगार के लिए गए थे, राज्य सरकार ने उन्हें सकुशल घर वापसी करायी। झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य रहा जिसने अपने मजदूर वर्ग को सकुशल वापसी के लिए ऐतिहासिक पहल किया। बस, ट्रेन तथा हवाई मार्ग सहित कई माध्यम से देश के कोने-कोने से मजदूर भाईयों को वापस झारखंड लाने का काम किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी के समय यहां के गरीब, किसान, मजदूर, जरूरतमंद लोगों के लिए हमारी सरकार ने जीवन यापन के कई द्वार भी खोलने का काम किया। स्वरोजगार की कई योजनाएं संचालित की गई।

हमारी सरकार सिर्फ कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर योजनाओं को उतारने में रखती है विश्वास

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने कार्य योजनाएं सिर्फ कागजों पर ही बनाई परंतु हमारी सरकार ने योजनाओं को कागज के साथ-साथ धरातल पर जाकर उतारने का काम कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सरकार आपके द्वार’ तथा ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत-पंचायत गांव-गांव में जाकर हमारी सरकार ने लोगों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी,बिजली, सड़क सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यों में राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है। अब रात में भी सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बिजली के माध्यम से रोशनी रहती है। राज्य में बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया है। सरकार गठन के बाद से ही हमने बेसिक रूट को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है। जिस गति से हमारी सरकार विकास के आयाम को बढ़ा रही है, अगर इसी गति से विकास के कार्य होते रहेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब एक-एक झारखंडवासी गौरवान्वित महसूस करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी कई उल्लेखनीय काम किए हैं। पहले बूढ़ा पहाड़ के लोग शहर नहीं देख पाए थे और शहर के लोग बूढ़ा पहाड़ जाने का साहस नहीं दिखा पाते थे। हमारी सरकार ने उस स्थिति को बदलने का कार्य कर दिखाया है।

विकास की गति को तेज करने का निरंतर हो रहा है प्रयास

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि वैश्विक महामारी से निजात मिलते ही हमारी सरकार ने राज्य में विकास की गति को तेज करने का निरंतर प्रयास किया। झारखंड ग्रामीण क्षेत्रों से घिरा हुआ राज्य है। यहां गरीबी, बेरोजगारी के साथ-साथ कई चुनौतियां हैं जिस पर विशेष कार्य करने की आवश्यकता है। हमारी सरकार ने राज्य में सर्वजन पेंशन स्कीम तथा सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम देने का कार्य किया है। राज्य में बूढ़े-बुजुर्ग जनमानस जो अपने उम्र के अंतिम पड़ाव पर हैं, आज वे अपने-आप में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों की भविष्य की चिंता भी हमारी सरकार ने किया तथा उन्हें ओल्ड पेंशन स्कीम से जोड़ा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातें रखी तथा राज्य सरकार की भावी योजनाओं से वहां उपस्थित लोगों को अवगत कराया।

मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री  सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सदस्य महुआ माजी, विधायक सरफराज अहमद, दीपिका पांडे सिंह, विनोद सिंह, अनूप सिंह, दिनेश विलियम मरांडी, शिल्पा नेहा तिर्की सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *