विद्यालयों में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित

0
dslps

डीजेन्यूज डेस्क  : मार्च माह के प्रथम शनिवार को गिरिडीह जिले के विभिन्न विघालयों में स्थित विधिक साक्षरता क्लबों में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, बच्चों के प्रति किए जाने वाले लैंगिक अपराधों से संबंधित कानून, बाल मजदूरी आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
बताया जाता है कि झालसा, रांची के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह वीणा मिश्रा के मार्गदर्शन में इस माह के प्रथम शनिवार को गिरिडीह जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्थित विधिक साक्षरता क्लबों में आज कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में विधिक साक्षरता क्लब सर जे.सी.बोस बालिका उच्च विद्यालय गिरिडीह में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह संदीप कुमार बर्तम एवं पैनल अधिवक्ता गीतेश चंद्रा व उज्जवल कुमार उजाला उपस्थित हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने उपस्थित छात्राओं को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, बच्चों के प्रति किए जाने वाले लैंगिक अपराधों से संबंधित कानून, बाल मजदूरी आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को कहा कि आज के दौर में लड़कियां किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं है। आपसब अच्छे तरीके से शिक्षा ग्रहण करें और पढ़ लिखकर समाज में अपना एवं अपने परिवार का नाम रोशन करें।उन्होंने बच्चियों को अपने आसपास एवं समाज में बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, डायन प्रथा इत्यादि कुरीतियों के ऊपर आम जनों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही कहा कि यदि आपके गांव घर एवं समाज में इस प्रकार के कोई मामला उजागर होता है तो उसे न्यायालय के संज्ञान में अवश्य लाएं। क्योंकि एक सजग नागरिक का यह कर्तव्य है कि यदि कहीं पर भी कानून का उल्लंघन हो रहा है तो उसके प्रति आवाज उठाएंए तभी सामाजिक बुराइयों के ऊपर जीत हासिल की जा सकती है।
कार्यक्रम को पैनल अधिवक्ता गीतेश चंद्रा, उज्जवल कुमार उजाला एवं एक्सपर्ट मेडिएटर, अरुण कुमार शर्मा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा इत्यादि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन फ्रंट कार्यालय के पारा लीगल वॉलिंटियर दिलीप कुमार ने किया। कार्यक्रम में पीएलबी अनवारूल हक, अशोक कुमार वर्मा, सुरेश कुमार यादव सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *