जमुआ में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन
जमुआ में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन
175 वरिष्ठ व दिव्यांगजन स्वास्थ्य लाभ से लाभान्वित
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गिरिडीह जिले के आकांक्षी प्रखंड जमुआ में “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन विधायक जमुआ की विधायक डॉ मंजू कुमारी और नीति आयोग के ब्लॉक फेलो रितेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करना और समुदाय में गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। शिविर में 175 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों की स्वास्थ्य जांच की गई और उनकी परेशानियों का मूल्यांकन किया गया। इसके माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी आदि के संबंध में पूछताछ कर जल्द ही उन्हें उपलब्ध कराने की बात कही गई।
शिविर के दौरान वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को महत्वपूर्ण चिकित्सा मूल्यांकन और सहायता प्रदान की गई। इस प्रकार के आयोजन जमुआ समेत अन्य प्रखंडों में भी किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।