चयनित पैक्सों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
चयनित पैक्सों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
डीजे न्यूज, धनबाद : जिला सहकारिता बैंक के सभागार में शुक्रवार को चयनित पैक्सों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा ने की। उपरोक्त योजना के तहत प्रथम चरण में धनबाद जिले के 43 तथा पूरे झारखंड के 1500 पैक्सों को कंप्यूटरिकरण किया जाना है। इस कार्यक्रम में उपस्थित पैक्स के प्रतिनिधियों को कंप्यूटरिकरण योजना के बारे में बताया गया। इस दौरान प्रथम चरण में चयनित 43 पैक्सों में से 14 पैक्सों के कंप्यूटरिकरण की प्रक्रिया पूर्ण की गई, साथ ही इन्हें आईडी और पासवर्ड भी उपलब्ध कराया गया।डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी, डीसीसीबी धनबाद के सीईओ पुष्कर भगत, आईटी मैनेजर रमन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।