प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के कार्यान्वयन हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन

0
IMG-20230614-WA0051

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के कार्यान्वयन हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन

डीजे न्यूज, धनबाद  : बुधवार को गोविंदपुर प्रखण्ड विकास कार्यालय के प्रखण्ड सभागार में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2023-24 के कार्यान्वयन हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन जिला उद्योग केन्द्र द्वारा किया गया।

 

इस संबंध में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2023-24 के लक्ष्य प्राप्ति के लिए अधिक से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को योजना का लाभ प्राप्ति तथा नये आवेदन को सृजित करने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को इस योजना का लाभ प्रदान कर रोजगार सृजन करना है। धनबाद जिले के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना हेतु 405 एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना हेतु 334 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

 

कार्यक्रम में उन्होंने दोनों योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रखण्ड प्रमुख सचिव, सारथी सोसाईटी तथा सभी मुखिया, पंचायत सचिवों / ग्राम सेवकों को इस योजना का लाभ उठाने हेतु अपने-अपने ग्राम तथा पंचायत में बेरोजगार युवक-युवतियों को आवेदन सृजित करने हेतु प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया।

 

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पर 15 जून से 15 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर आवेदन सृजित कराया जाना है।

 

इस मौके पर गोविंदपुर की प्रखंड प्रमुख श्रीमती निर्मला सिंह, सारथी सोसाइटी के सचिव श्री अमित कुमार जयसवाल, ई.ओ.डी. प्रबंधक श्री आदित्य चौधरी, जिला समन्वयक कुमारी नीलू, प्रखंड समन्वयक श्री सिद्धर्थ शंकर, मुखिया संघ के अध्यक्ष मो गयासुद्दीन अंसारी, महुबनी पंचायत मुखिया मीनू महतो, अमरपुर पंचायत मुखिया श्री समर रविदास, मुखिया प्रतिनिधि नगरकियारी श्री डल्लु कुमार महतो, बरयो के मुखिया मो आयुब अंसारी, जामडीहा के मुखिया श्री गोविन्द प्रसाद साव के अलावा पंचायत समिति भितिया एवं अन्य पंचायत से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *