गिरिडीह जिले के तालाबों के जीर्णोद्धार व निर्माण का आदेश, सूचनाधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल का प्रयास लाया रंग
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के प्रखंडों में विशेष केंद्रीय सहायता एवं अन्य मद से योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति झारखंड सरकार के द्वारा दी गई है।
अरुण कुमार सिंह, सरकार के संयुक्त सचिव, झारखंड सरकार, ग्रामीण विकास विभाग ने उप विकास आयुक्त-सह-जिला कार्यक्रम समन्वयक, गिरिडीह को गिरिडीह जिला अंतर्गत कई वर्षों से तालाब निर्माण योजना एवम तालाबों के जीर्णोद्धार हेतु योजनाएं अपूर्ण रहने के कारण लोगों के द्वारा कठिनाइयों का सामना करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेश दिया है।
विदित है कि गिरिडीह जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी तालाबों का सरकार के द्वारा संरक्षित एवं सौंदर्यीकरण कराने के संबंध में कुटिया रोड निवासी सामाजिक सह सूचनाधिकार कार्यकर्त्ता सुनील कुमार खंडेलवाल ने मुख्य सचिव, झारखंड सरकार को पत्र भेजकर तालाबों के जीर्णोद्धार कराने की मांग की थी। मामले में की गई कारवाई की जानकारी सुनील खंडेलवाल ने आरटीआई के तहत मांगी थी। जिसके ज़बाब में अजय कुमार सिंह, सरकार के संयुक्त सचिव -सह-प्रथम अपीलीय पदाधिकारी ने सुनील कुमार खंडेलवाल को सूचित किया की मामले में आवश्यक कार्यवाही हेतु उप विकास आयुक्त को आदेश दिया है।