गया और हावड़ा के मध्य वंदे भारत ट्रेन का परिचालन

0

गया और हावड़ा के मध्य वंदे भारत ट्रेन का परिचालन

डीजे न्यूज, हाजीपुर: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गया और हावड़ा के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे । इसी क्रम में  प्रधानमंत्री द्वारा गया और हावड़ा के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 02304 गया-हावड़ा वंदे भारत उदघाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा ।  15 सितंबर को गाड़ी सं. 02304 गया-हावड़ा वंदे भारत उदघाटन स्पेशल  गया से 11.00 बजे खुलकर 12.05 बजे कोडरमा, 13.25 बजे पारसनाथ, 14.30 बजे धनबाद, 15.40 बजे आसनसोल, 16.25 बजे दुर्गापुर रूकते हुए 19.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।

18 सितंबर से गाडी सं. 22303/22304 हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा । यह ट्रेन गया और हावड़ा से गुरूवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी । गाड़ी सं. 22303 हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 06.50 बजे खुलकर 08.28 बजे दुर्गापुर, 08.53 बजे आसनसोल, 09.43 बजे धनबाद, 10.13 बजे पारसनाथ एवं 10.58 बजे कोडरमा रूकते हुए 12.30 बजे गया पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गया से 15.15 बजे खुलकर 16.15 बजे कोडरमा, 17.15 बजे पारसनाथ, 18.00 बजे धनबाद, 18.48 बजे आसनसोल, 19.11 बजे दुर्गापुर रूकते हुए 21.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *