स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

0
Screenshot_20241009_135823_WhatsApp

स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

डीजे न्यूज, हाजीपुर: छठ पूजा के बाद यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, जयनगर, गया, धनबाद आदि स्टेशनों से नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । प्रमुख स्पेशल ट्रेनों का विवरण:-

1.01664 सहरसा-रानी कमलापति स्पेशल 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 18.30 बजे खुलेगी ।

2.09034 बरौनी-उधना स्पेशल 01 जनवरी 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को बरौनी से 09.25 बजे खुलेगी ।

3.04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को बरौनी से 09.30 बजे खुलेगी ।

4.09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल 02 जनवरी 2025 तक प्रत्येक रविवार, सोमवार एवं गुरूवार को दानापुर से 11.00 बजे खुलेगी ।

5.09026 दानापुर-बलसाड़ स्पेशल 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 14.30 बजे खुलेगी ।

6.09046 पटना-उधना़ स्पेशल 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 13.05 बजे खुलेगी ।

7.09406 पटना-साबरमती़ स्पेशल 02 जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 05.00 बजे खुलेगी ।

8.09422 सीतामढ़ी-साबरमती़ स्पेशल 02 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को सीतामढ़ी से 16.00 बजे खुलेगी ।

9.09414 बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल 14 नवंबर को बरौनी से 06.00 बजे खुलेगी ।

10.09068 बरौनी-उधना स्पेशल 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलेगी ।

11.09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से 01.00 बजे खुलेगी ।

12.09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 23.50 बजे खुलेगी ।

13.09458 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 18.10 बजे खुलेगी ।

14.09344 पटना-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 21.30 बजे खुलेगी ।

15.09146 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 14 नवंबर को बरौनी से 10.30 बजे खुलेगी ।

16.09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को बरौनी से 13.45 बजे खुलेगी ।

17.02397 गया-आनंद विहार स्पेशल 31 दिसंबर तक शनिवार को छोड़कर सप्ताह के   06 दिन गया से 14.15 बजे खुलेगी ।

18.05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 31 दिसंबर तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से   18.00 बजे खुलेगी ।

19.05289 मुजफ्फरपुर-पूणे स्पेशल 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 21.15 बजे खुलेगी ।

20.05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 30 नवंबर तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से   06.30 बजे खुलेगी ।

21.04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 29 नवंबर तक मंगलवार एवं शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलेगी ।

22.04061 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 08.00 बजे खुलेगी ।

23.04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार स्पेशल 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से   09.00 बजे खुलेगी ।

24.04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल 29 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार एवं शनिवार को सीतामढ़ी से 18.00 बजे खुलेगी ।

25.04031 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल 01 दिसंबर तक गुरूवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह के 05 दिन सहरसा से 13.00 बजे खुलेगी ।

26.03188 जयनगर-सियालदह स्पेशल 01 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को जयनगर से 15.25 बजे खुलेगी ।

27.03136 पटना-कोलकाता स्पेशल 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को पटना से 12.15 बजे खुलेगी ।

28.03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल 28 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को पटना से 22.20 बजे खुलेगी ।

29.02249 पटना-दिल्ली स्पेशल 29 नवंबर तक प्रत्येक शक्रवार को पटना से 17.50 बजे खुलेगी ।

30.02251 पटना-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल 30 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार, गुरूवार एवं शनिवार को पटना से 07.30 बजे खुलेगी ।

31.02393 पटना-दिल्ली स्पेशल 30 नवंबर तक गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के 06 दिन पटना से 20.10 बजे खुलेगी ।

32.04077 पटना-आनंद विहार स्पेशल 26 नवजात तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से 17.50 बजे खुलेगी ।

33.02245 पटना-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को पटना से 17.50 बजे खुलेगी ।

34.04645 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 15.15 बजे खुलेगी ।

35.02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से   22.20 बजे खुलेगी ।

36.03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल 24 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से   07.30 बजे खुलेगी ।

37.01482 दानापुर-पूणे स्पेशल 22 नवंबर तक प्रतिदिन दानापुर से 06.30 बजे खुलेगी ।

38.01206 दानापुर-पूणे स्पेशल 19 नवंबर तक प्रतिदिन दानापुर से 05.30 बजे खुलेगी ।

39.01208 समस्तीपुर-नागपुर स्पेशल 21 नवंबर तक गुरूवार को समस्तीपुर से 10.10 बजे खुलेगी ।

40.05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल 28 जनवरी 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 19.15 बजे खुलेगी ।

41.05585 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल 31 जनवरी 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलेगी ।

42.01144 दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल 21 नवंबर तक प्रतिदिन दानापुर से 21.30 बजे खुलेगी ।

43.07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से 22.30 बजे खुलेगी ।

44.07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 08.00 बजे खुलेगी ।

45.07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 02 जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरूवार को रक्सौल से 03.15 बजे खुलेगी ।

46.04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दरभंगा से 18.00 बजे खुलेगी ।

47.02261 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को दरभंगा से 23.20 बजे खुलेगी ।

48.03046 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलेगी ।

49.04059 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से 17.00 बजे खुलेगी ।

50.04677 पटना-फिरोजपुर कैंट स्पेशल 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 18.45 बजे खुलेगी ।

51.01662 दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल 20 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दानापुर से 11.45 बजे खुलेगी ।

52.01706 दानापुर-जबलपुर स्पेशल 16 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार एवं शनिवार को दानापुर से 11.45 बजे खुलेगी ।

53.03325 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल 01 जनवरी 2025 तक प्रत्येक बुधवार को धनबाद से 10.10 बजे खुलेगी ।

54.06060 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलेगी ।

55.06056 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल 19 नवंबर तक बरौनी से 23.45 बजे खुलेगी ।

56.06064 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल 02 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से 06.00 बजे खुलेगी ।

57.03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को धनबाद से 10.10 बजे खुलेगी ।

58.06086 पटना-एर्णाकुलम 02 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को पटना से 23.45 बजे खुलेगी ।

59.05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर से 10.45 बजे खुलेगी ।

60.05565 सहरसा-सरहिंद स्पेशल 26 दिसंबर तक प्रत्येक गुरूवार को सहरसा से 19.30 बजे खुलेगी ।

61.05535 दरभंगा-दौरई (अजमेर) स्पेशल 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से 13.15 बजे खुलेगी ।

62.04814 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल 21 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को दानापुर से 18.45 बजे खुलेगी ।

63.09818 दानापुर-कोटा स्पेशल 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 21.30 बजे खुलेगी ।

64.04005 जयनगर-दिल्ली स्पेशल 01 दिसंबर तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को जयनगर से 01.30 बजे खुलेगी ।

65.04069 राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को राजगीर से 22.50 बजे खुलेगी ।

66.04525 सहरसा-अंबाला स्पेशल 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से   19.15 बजे खुलेगी ।

 

==यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में विशेष प्रबंध किए गए हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था सहित  भीड़ नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त रेलकर्मी और रेल सुरक्षा बल के जवान को तैनात किया गया है ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *