एरणाकुलम से धनबाद के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

0
Screenshot_20231214_085803_Gallery

एरणाकुलम से धनबाद के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन 

डीजे न्यूज, धनबाद : यात्रियों की भीड को देखते हुए उनके सुगम आवागमन के मद्देनजर काटपाडी-विजयवाड़ा-राजामुंदरी-रायगड-सम्बलपुर-राउरकेला-हटिया के रास्ते एरणाकुलम और धनबाद के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 06077/06078 एरणाकुलम-धनबाद-एरणाकुलम का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी सं. 06077 एरणाकुलम-धनबाद अनारक्षित स्पेशल एरणाकुलम से 18 दिसंबर एवं 25 दिसंबर (सोमवार) को 07.15 बजे खुलकर बुधवार को 07.30 बजे धनबाद पहुंचेगी।‌ वापसी में गाड़ी सं. 06078 धनबाद-एरणाकुलम अनारक्षित स्पेशल धनबाद से 21 दिसम्बर एवं 28 दिसंबर (गुरूवार) को 23.55 बजे खुलकर रविवार को 02.30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *