धनबाद से कोयम्बटूर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

0
Screenshot_20240812_180159_Gallery

धनबाद से कोयम्बटूर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

धनबाद: आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा कोडरमा – गया – डीडीयू – प्रयागराज छिवकी – जबलपुर – गोंदिया –  विजयवाड़ा – पेरम्बूर (चेन्नई)-काटपाड़ी के रास्ते धनबाद और कोयंबत्तूर के मध्य एक स्पेशल ट्रेन 03325/03326 धनबाद – कोयंबत्तूर – धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल के परिचालन से धनबाद के आस-पास के लोगों को दक्षिण भारत खासकर विजयवाड़ा, चेन्नई, काटपाडी (वेल्लौर) एवं कोयंबत्तूर जैसे शहरों के लिए एक और सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी । यह स्पेशल धनबाद से 04 सितंबर से 01 जनवरी 2025 तक प्रत्येक बुधवार को तथा कोयंबत्तूर से 07 सितंबर से 04 जनवरी 2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी । गाड़ी सं. 03325 धनबाद-कोयंबत्तूर एक्सप्रेस स्पेशल धनबाद से बुधवार को 10.10 बजे खुलकर 10.40 बजे नेसुब गोमो, 10.59 बजे पारसनाथ, 11.48 बजे कोडरमा, 13.25 बजे गया, 14.24 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 14.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 14.54 बजे सासाराम,  15.35 बजे भभूआ रोड, 17.00 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए शुक्रवार को  12.30 बजे कोयंबत्तूर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 03326 कोयंबत्तूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल कोयंबत्तूर से शनिवार को 12.55 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए सोमवार को 09.40 बजे डीडीयू,  10.48 बजे भभूआ रोड, 11.18 बजे सासाराम, 11.38 बजे डेहरी ऑन सोन, 11.58 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 13.00 बजे गया, 14.30 बजे कोडरमा, 15.38 बजे पारसनाथ एवं 16.10 बजे नेसुब गोमो रूकते हुए 17.10 बजे धनबाद पहुंचेगी ।  इस स्पेशल में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01-01 कोच, शयनयान श्रेणी के 13 कोच एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *