कोडरमा- पारसनाथ- गोमोह के रास्ते ग्वालियर- पुरी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन
कोडरमा- पारसनाथ- गोमोह के रास्ते ग्वालियर- पुरी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन
डीजे न्यूज, धनबाद : आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर 04 अक्टूबर से 04 जनवरी 25 तक कोडरमा- पारसनाथ- गोमोह के रास्ते ग्वालियर- पुरी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। देखिए विवरण:-
==04 अक्टूबर से 03 जनवरी 25 तक प्रत्येक शुक्रवार को गाड़ी संख्या 01929 ग्वालियर- पुरी स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से 13.00 बजे खुलकर शनिवार को 04.10 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी तथा यहाँ से 04.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 05.15 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचेगी तथा यहाँ से 05.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 06.00 बजे गोमोह स्टेशन पहुंचेगी तथा यहाँ से 06.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं शनिवार को ही 20.15 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी।
== 05 अक्टूबर से 04 जनवरी 25 तक प्रत्येक शनिवार को गाड़ी संख्या 01930 पुरी- ग्वालियर स्पेशल ट्रेन पुरी से 23.45 बजे खुलकर रविवार को 12.30 बजे गोमोह स्टेशन पहुंचेगी तथा यहाँ से 12.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 13.10 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचेगी तथा यहाँ से 13.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 14.08 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी तथा यहाँ से 14.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं सोमवार को ही 09.25 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी।