समस्तीपुर से दुर्ग एवं मऊ से हटिया के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल का परिचालन 

0
IMG-20240630-WA0016

समस्तीपुर से दुर्ग एवं मऊ से हटिया के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल का परिचालन 

धनबाद: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर समस्तीपुर से दुर्ग एवं मऊ से हटिया के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जायेगा। देखें सूची:-

==गाड़ी सं. 05599 समस्तीपुर-दुर्ग वन-वे स्पेशल – मुजफ्फरपर-हाजीपुर- छपरा-वाराणसी-प्रयागराज-कटनी-रायपुर के रास्ते ,गाड़ी सं. 05599 समस्तीपुर-दुर्ग वन-वे स्पेशल 15 जुलाई को  समस्तीपुर से 17.00 बजे खुलकर 17.50 बजे मुजफ्फरपर, 18.50 बजे हाजीपुर, 20.45 बजे छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते अगले दिन 21.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

==गाड़ी सं. 05182 मऊ-हटिया वन-वे स्पेशल – हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर- बरौनी-जसीडीह-चितरंजन-धनाबाद के रास्ते, गाड़ी सं. 05182 मऊ-हटिया वन-वे स्पेशल 15 जुलाई को  मऊ जं. से 17.15 बजे खुलकर 21.10 बजे हाजीपुर 22.15 बजे मुजफ्फरपर, 23.30 बजे समस्तीपुर, 00.35 बजे बरौनी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते अगले दिन 14.30 बजे हटिया पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 15 कोच होंगे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *