फिर शुरू हुई बरवाडीह- चुनार-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन का परिचालन
फिर शुरू हुई बरवाडीह- चुनार-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन का परिचालन
डीजे न्यूज, धनबाद : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 03653(53351)/ 03654(53352) बरवाडीह- चुनार-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन का पुनः परिचालन किया गया है। सांसद कालीचरण सिंह ने बरवाडीह स्टेशन एवं सांसद विष्णु दयाल राम ने डाल्टनगंज स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर दोनों ट्रेन को रवाना किया।