11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद

0

11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद

डीजे न्यूज, हाजीपुर: जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन पर सतना-बरेथिया नई लाईन के चालू करने हेतु 16 सितंबर से 25 सितंबर तक प्रीएनआई/एनआई किया जाना है । इसके साथ ही 16 सितंबर से 27 सितंबर तक जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म सं. 02 के वाशेबल एप्रोन के रिपेयर किया जाना है । इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद करने का निर्णय रेलवे ने है। देखिए विवरण:

1.गाड़ी सं. 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस- 16 सितंबर से 27 सितंबर तक ।

2.गाड़ी सं. 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस- 17 सितंबर से 28 सितंबर तक ।

3.गाड़ी सं. 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल   – 19 सितंबर को ।

4.गाड़ी सं. 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल- 22 सितंबर को ।

5.गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 17 सितंबर एवं 24 सितंबर को ।

6.गाड़ी सं. 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल – 19 सितंबर एवं 26 सितंबर को ।‌

7.गाड़ी सं. 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल – 19 सितंबर को ।

8.गाड़ी सं. 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 20 सितंबर को ।

9.गाड़ी सं. 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल – 14 सितंबर एवं 21 सितंबर को ।

10.गाड़ी सं. 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 16 सितंबर एवं 23 सितंबर को ।

11.गाड़ी सं. 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल     – 16 सितंबर एवं 23 सितंबर को ।

12.गाड़ी सं. 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल     – 17 सितंबर एवं 24 सितंबर को ।

13.गाड़ी सं. 09033 उधना-बरौनी स्पेशल     – 16, 18, 23 एवं 25 सितंबर को ।

14.गाड़ी सं. 09034 बरौनी-उधना स्पेशल     – 18, 20, 25 एवं 27 सितंबर को ।

15.गाड़ी सं. 09045 उधना-पटना स्पेशल     – 20 सितंबर को ।

16.गाड़ी सं. 09046 पटना-उधना स्पेशल     – 21 सितंबर को ।

17.गाड़ी सं. 09063 वापी-दानापुर स्पेशल     – 17, 20, 21 एवं 24 सितंबर को ।

18.गाड़ी सं. 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल     – 19, 22, 23 एवं 26 सितंबर को ।

19.गाड़ी सं. 09343 डा. अम्बेडकरनगर-पटना स्पेशल – 19 सितंबर को ।

20.गाड़ी सं. 09344 पटना-डा. अम्बेडकरनगर स्पेशल – 20 सितंबर को ।

21.गाड़ी सं. 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल – 15 सितंबर एवं 22 सितंबर तक ।

22.गाड़ी सं. 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल    – 17 सितंबर एवं 24 सितंबर तक ।

 

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *