अनाथों के लिए स्कूल खोलना सराहनीय कदम

0
IMG-20240113-WA0018

अनाथों के लिए स्कूल खोलना सराहनीय कदम 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : पेमिया-ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल बांसकपुरिया में शनिवार को ऋषिकेश स्मारक सेवा समिति की बैठक हुई। बैठक में पूर्वी टुंडी के पोखरिया में संचालित होने वाले पेमिया-ऋषिकेश आवासीय अनाथ विद्यालय के संचालन संबंधित विषयक पर चर्चा हुई। अनाथ विद्यालय का उदघाटन रविवार को दोपहर एक बजे होना है। वक्ताओं ने एकजुटता के साथ अनाथ विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति में हर संभव सहयोग देने की बात कही। इस तरह के शिक्षण संस्थान खोले जाने की पहल को सरहानीय कदम बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि भावना को बांधना उद्देश्य है। बैठक में संचालन कमेटी का गठन किया गया। विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, आवास बोर्ड के सदस्य पवन महतो, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के संजय सिंह व नयन चांद महतो, जनक लाल, चंद्रिका सिंह यादव, सुभाष वर्मा, राजेंद्र प्रसाद राजा, परवेज इकबाल, शंकर चौहान, बाघमारा सीओ रवि भूषण प्रसाद, पुटकी सीओ पंकज कुमार, तोपचांची बीडीओ फुनेश्वर रजवार व सीओ संजय कुमार सिंह, नीलकंठ नारायण महतो, प्राचार्य डा. अरुण कुमार महतो व यदुनाथ सिंह चौधरी, मासस नेता हरि प्रसाद पप्पू, निवर्तमान पार्षद राममूर्ति सिंह, प्रेमा पांडेय, मदन महतो आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *